उत्तराखंड

एनआईटी उत्तराखंड का दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को,धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि

श्रीनगर।एनआईटी उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को होने जा रहा है। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। इस दीक्षांत समारोह में 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।समारोह में डिग्री लेने वाले छात्रों को भारतीय परिधान का ड्रेस कोड दिया गया है।

बता दें कि इससे पूर्व एनआईटी श्रीनगर का दीक्षांत समारोह कोविड के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था।26 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को एनआईटी प्रशासन भव्य रूप देने जा रहा है। समारोह में डिग्री लेने वाले छात्रों को भारतीय पहनावे का ड्रेस कोड दिया गया है।

ड्रेस कोड के अनुसार छात्र-छात्राएं सफेद रंग का कुर्ता पायजामे के साथ समारोह में उपस्थित होंगे और साथ में छात्रों को हाफ बास्केट भी पहनाया जाएगा।दीक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।वहीं, कार्यक्रम का समापन संस्कृत के श्लोकों के साथ किया जाएगा।कार्यक्रम में आने वाले सभी मुख्य अतिथियों को पहाड़ी टोपी से भी अलंकृत किया जाएगा।

एनआईटी श्रीनगर के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि 26 सितंबर को आयोजित होने वाले समारोह में 2 छात्रों को डायरेक्ट गोल्ड मेडल दिया जा रहा है।जबकि 9 बीटेक छात्रों और 12 एमटेक छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इस बार आयोजित समारोह में बीटेक के 399, एमटेक के 78, पीएचडी के 36 छात्रों को डिग्री दी जानी है। अब तक 159 छात्रों ने डिग्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

26 सितंबर को एनआईटी उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए एनआईटी प्रशासन अपनी तैयारियों को फाइनल टच दे रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा। ये सारे गोल्ड मेडल संस्थान के बीटेक और एमटेक के टॉपर छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *