उत्तराखंड

धामी कैबिनेट के आज के महत्वपूर्ण फैसले

कैबिनेट के फैसले

जोशीमठ प्रभावितों के लिए ₹45 करोड़ पर कैबिनेट की मुहर.

अब प्रभावित परिवारों को ₹4000 की जगह ₹5000 किराये के लिए दिये जाएंगे.

प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए पांच जगह चिन्हित की गई हैं, जिनका अब भूगर्भीय सर्वे कराया जाएगा.

जो राहत शिविर बनाए गए हैं उसमें प्रतिदिन ₹950 अधिकतम किराया दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रतिदिन प्रति व्यक्ति के हिसाब से ₹450 दिया जाएगा पैसा.

डैमेज एसेसमेंट और सर्वे के आधार पर मुआवजा पैकेज तैयार करेगी सरकार.

जिन परिवारों का विस्थापन व पुनर्वास किया जाना है उनको मजदूरी दी जाएगी।

विस्थापन के लिए ₹15000 प्रति जानवर दिए जाएंगे।

बड़े पशु के चारे के लिए प्रतिदिन ₹80 और छोटे पशुओं के लिए प्रतिदिन ₹45 दिया जाएगा।

नवंबर महीने से अगले 6 महीने तक के लिए बिजली पानी के बिल को किया गया माफ।

सरकारी बैंकों से लिए गए लोन को अगले 1 साल तक ना भरने की जाएगी छूट।

सभी मंत्री अपने एक माह का वेतन देंगे।

जोशीमठ के भू-धंसाव के कारणों को जानने के लिए आठ इंस्टीट्यूट सर्वे कर रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सरकार कमेटी बनाएगी. कमेटी सभी का रिपोर्ट सर्वे कर आगे का निर्णय लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *